उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा द्वितीय आतंरिक परीक्षा (CCE-II) दिनांक 8 अक्टूबर 2022 से ली जाना प्रस्तावित थी। दशहरा अवकाश के कारण अपने घर गई हुई छात्राओं द्वारा लगातार 8 की बजाय 10 अक्टूबर से परीक्षाएं प्रारंभ करने हेतु अनुरोध किया जा रहा था।
अब 10 से शुरू होंगी परीक्षाएं
प्राचार्या द्वारा जारी निर्देश अनुसार अब दिनांक 10 अक्टूबर से आतंरिक परीक्षाएं प्रारंभ होंगी। 8 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा अब अंत में होगी। 10 अक्टूबर को उसी विषय की परीक्षा होगी जो पूर्व में जारी टाइम-टेबल में अंकित है। प्राचार्या ने आदेश जारी करते हुए कहा कि,
महाविद्यालय जो भी परीक्षा और गतिविधि आयोजित करता है, उसका मूल आधार छात्राएं होती है। लगातार छात्राओं द्वारा मुझे तथा अपने कक्षाध्यापकगण को WhatsApp और फ़ोन के माध्यम से परीक्षा 10 अक्टूबर से आयोजित करने हेतु अनुरोध किया जा रहा था। आतंरिक परीक्षाओं में प्राप्त अंक विश्वविद्यालय को भेजे जाने वाले आतंरिक अंकों का आधार होते है। अतः हमारा उद्देश्य है कि सभी छात्राएं उक्त परीक्षा में शामिल हो। उक्त बातों पर अमल करते हुए 8 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा आगे बढ़ा दी गई है। शेष परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।