छात्राओं को शिक्षा के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण देने हेतु कृत-संकल्पित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के फेशन डिजाईनिंग विभाग द्वारा कल दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को कपड़ों को एम्ब्रॉइडरी के माध्यम से और अधिक सुंदर बनाने की कला से रूबरू करवाने हेतु सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है।
Machine Embroidery Ornamentation in Textiles विषय पर आयोजित सेमीनार मे फेशन डिजाइनिंग मे PG डिप्लोमा कर रही छात्राओं के अतिरिक्त अन्य वोकैशनल ट्रैनिंग सर्टिफिकेट कोर्स कर रही छात्राएं भी भाग ले सकेंगी। उक्त सेमीनार का उद्देश्य Textiles Industry मे चल रही तकनीक, डिजाइन्स तथा अन्य बारीकियों से परिचित करवाना है। उषा सोइंग कैफे की संचालिका श्रीमती ज्योति सैनी सेमीनार मे वक्ता तथा ट्रेनर के रूप मे उपस्थित रहेंगी।