TC व Migration जमा नहीं करने वाली छात्राओं के Enrollment में आ रही समस्या

0

सत्र 2022-23 मे प्रथम वर्ष मे प्रवेशित कई छात्राओं के स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (TC) व प्रवजन प्रमाण पत्र (Migration Certificate) जमा नहीं होने कारण नामांकन प्रक्रिया मे समस्या आ रही है। TC व Migration Certificate जमा करवाने हेतु महाविद्यालय द्वारा पूर्व में सूचना भी जारी की गई है। जिन छात्राओं ने उक्त प्रमाण-पत्र जमा करवा दिए है, उनकी सूची मय रिकार्ड के विश्वविद्यालय भेजी जा चुकी है। 

यदि नामांकन नहीं हुआ तो मुख्य परीक्षा में आएगी दिक्कत 

यदि महाविद्यालय द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर तक छात्राओं के Cancelled TC व Migration Certificate का रिकार्ड विश्वविद्यालय को नहीं भेजा गया तो छात्राओं के Enrollment Number जनरेट नहीं होंगे, जिससे छात्राएं ना तो परीक्षा फॉर्म भर सकेंगी और ना ही परीक्षा में सम्मिलित हो पायेंगी या हो सकता है कि छात्राओं को 30 अक्टूबर के बाद नियमानुसार लेट फीस भी चुकानी पड़ें। अन्यथा छात्रा का प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाएगा और पूरा वर्ष भी खराब होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top