छात्राओं को डिग्री कोर्स के साथ प्रेक्टिकल एक्सपोजर देने हेतु 19 सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च

0

विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त पारंपरिक डिग्री कॉर्सेस तो किसी भी महाविद्यालय से किए जा सकते है। परंतु डिग्री के दौरान मिलने वाले समय का सदुपयोग कर छात्राएं अपनी प्रतिभा तथा कौशल का विकास कर सकती है। श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा स्वयं डिजाइन किए गए सर्टिफिकेट कॉर्सेस छात्राओं के करियर हेतु लाभकारी सिद्ध होंगे। 

उक्त विचार माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग प्रमुख डॉ. संजय पंडित ने श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा डिजाईन किए गए सर्टिफिकेट कोर्स के लॉन्चिंग के दौरान व्यक्त किए। 

डॉ. पंडित ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा छात्राओं के बेहतर कल के लिए आज भरचक प्रयास किए जा रहे है। सर्टिफिकेट कॉर्सेस रूपी महाविद्यालय का यह नवाचार निश्चित रूप से छात्राओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। 

इस दौरान माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के डॉ. संजय जौहरी, डॉ. दिनेश दवे, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़, IQAC को-ऑर्डिनेटर श्रीमती सरिता शर्मा, समस्त विभाग प्रमुख तथा शैक्षणिक स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। 

महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने बताया कि यूं तो उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्राओं को उनकी इच्छानुरूप वोकेशनल विषय का चयन कर अध्यापन कराना आवश्यक है। परंतु महाविद्यालय द्वारा डिजाइन किए गए कोर्स से छात्राओं को एक साथ अनेक स्किल्स, विषय अथवा टॉपिक को विस्तृत रूप से समझने का अवसर मिलेगा। इसके लिए महाविद्यालय द्वारा मात्र 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। 

मात्र 30 घंटे में पूर्ण होने वाले इन कॉर्सेस की कक्षाएं संभवतः 15 नवंबर से प्रारंभ हो जाएंगी। प्रत्येक सर्टिफिकेट कोर्स हेतु मात्र 30 छात्राओं की बेच बनाई जाएगी। 

प्रथम फेज़ में ये सर्टिफिकेट कोर्स किए गए लॉन्च 

महाविद्यालय द्वारा प्रथम फेज में निम्न 19 सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किए है। द्वितीय फेज में महाविद्यालय द्वारा लगभग 10 से अधिक कॉर्सेस लॉन्च किए जाएंगे, जिनकी तैयारी अभी चल रही है।  

  1. Financial Markets: A Beginner's Programme 
  2. Goods and Service Tax (GST) 
  3. Environmental Sciences 
  4. Food Preservation 
  5. Role of Ethnobotany 
  6. Maintenance of Aquarium 
  7. Spoken English for Beginners 
  8. Microsoft Excel 
  9. Basic Maths 
  10. Vedic Maths 
  11. Basic Accounting with Tally 
  12. Web Designing using HTML 
  13. PowerPoint Presentation 
  14. Hands of Immunological Techniques 
  15. MS Word
  16. Retail Marketing Management 
  17. Soap Manufacturing 
  18. Bhasha Vigyan 
  19. Patra Lekhan 

संचालन समिति ने भी की अनुशंसा 



उक्त कॉर्सेस को श्री उमिया कन्या महाविद्यालय संचालन समिति द्वारा 20 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से स्वीकृत कर दिया गया था। 

इस दौरान महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सेठ, सचिव डॉ. रामकृष्ण पाटीदार, श्री युवराज पाटीदार, श्रीमती इंदिरा पाटीदार, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़, IQAC को-ऑर्डिनेटर श्रीमती सरिता शर्मा उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top