श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के बायो-साइंस विभाग द्वारा आज दिनांक 21 नवंबर को INTRODUCTION TO BIO-FERTILIZERS, BIO-PESTICIDES & OTHER ORGANIC INPUTS विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। उक्त सेमीनार महाविद्यालय द्वारा इंदौर बायोटेक इनपुट्स एंड रिसर्च के साथ हुए MOU के अंतर्गत आयोजित किया गया।
सेमीनार में इंदौर बायोटेक इनपुट्स एंड रिसर्च की रिसर्च एंड डेवलपमेंट हेड डॉ. सुप्रिया रत्नापारखे वक्ता के रूप में उपस्थित थी। डॉ. रत्नापारखे ने छात्राओं को BIO-FERTILIZERS, BIO-PESTICIDES, BIOSTIMULANTS के बीच अंतर को समझाया। साथ ही NPK, VAM, Siderophores और Biopesticides, Trichoderma को उदाहरण के माध्यम से समझाया।
डॉ. सुप्रिया ने छात्राओं को मल्टीटास्कर और बायोकंट्रोल एजेंट्स के लाभ बताएं।
डॉ. सुप्रिया का स्वागत महाविद्यालय की IQAC कोऑर्डिनेटर एवं उप-प्राचार्या श्रीमती सरिता शर्मा ने शाल-श्रीफल भेंट कर किया। आभार बायोसाइन्स विभाग प्रमुख डॉ. साक्षी यादव ने माना।