आज के इस दौर में हर कोई आकर्षक और खूबसूरत दिखना चाहता है, खास तौर पर महिलाएं। घर हो, ऑफिस हो या फिर खुद के लिए सुंदर दिखने की ख्वाहिश हो, आजकल प्रेजेंटेबल और बेहतर ढंग से तैयार होने का महत्व काफी बढ़ गया है। पर्सनल ग्रूमिंग से संबंधित महत्वपूर्ण ब्यूटी टिप्स देने हेतु श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में शनिवार, 19 नवंबर 2022 को 'सेल्फ ग्रूमिंग ब्यूटी टिप्स' विषय पर सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त सेमीनार में ब्यूटी परफेक्शनिष्ट प्रिया पाटिल बतौर वक्ता छात्राओं से रूबरू होंगी।
उक्त सेमीनार दिनांक 19 नवंबर को प्रातः 9.30 बजे महाविद्यालय के सेमीनार हाल मे रखा गया है, जिसमें महाविद्यालय की किसी भी स्ट्रीम की छात्राएं भाग ले सकती है।
---
Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya
Rangwasa (Rau), INDORE (M.P.)
www.sukmrangwasarau.org | www.sukm.in