देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से जमा करने हेतु पूर्व में अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके बाद द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म प्रारंभ हो गए थे।
तकनीकी कारणों से प्रथम वर्ष के परीक्षा आवेदन प्रारंभ नहीं हो पाए थे। पर अब दिनांक 3 अप्रेल 2024 से प्रथम वर्ष (B.Com., B.Sc., BBA, BCA) के परीक्षा आवेदन ऑनलाइन जमा होना प्रारंभ हो गए है। विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में जारी अधिसूचना अनुसार परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 अप्रेल 2024 निर्धारित है।
विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आवेदन हेतु जारी अधिसूचना देखने हेतु यहाँ क्लिक करें: https://news.sukm.in/2024/03/first-and-second-year-exam-form.html
परीक्षा फॉर्म भरने हेतु छात्रा को महाविद्यालय नियमानुसार Accounts Department से NO DUES तथा अपने कक्षाध्यापक/विभाग प्रमुख (HOD) से Major, Minor, Open Elective एवं Vocational विषय का सत्यापन करवाना आवश्यक है।
ABC ID जरूरी
शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में नामांकित प्रत्येक विद्यार्थी को ABC (Academic Bank of Credit) ID बनाना आवश्यक है। अतएव विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने हेतु ABC ID अनिवार्य कर दी गई है।
ABC ID के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु यहाँ क्लिक करें: https://news.sukm.in/2024/02/abc-id-is-mandatory-for-every-student.html
कैसे बनेगी ABC ID?
1. विद्यार्थी अपने मोबाइल पर DigiLocker App डाउनलोड करें।
2. DigiLocker App इन्स्टालैशन के पश्चात Register Now विकल्प का चयन कर आधार नंबर के माध्यम से अपना DigiLocker अकाउंट क्रीऐट करें।
3. अकाउंट क्रीऐशन के बाद Search ऑप्शन पर जाकर ABC ID या Academic Bank of Credit टाइप कर सर्च करें।
4. फॉर्म ओपन होने पर Identity Type में Enrollment Number विकल्प का चयन करें। फिर Admission का वर्ष तथा अपना Enrollment Number दर्ज करें। Institute में DEVI AHILYA VISHWAVIDYALAYA सर्च कर - चयन करें। फॉर्म पूरा भरने के बाद सबमिट करें।
5. आपकी ABC ID जनरेट हो जाएगी।