उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के पालनार्थ महाविद्यालय में सत्र 2024-25 का शुभारंभ कल दीक्षारम्भ समारोह के साथ किया गया। विभाग द्वारा जारी Academic Calendar के अनुसार महाविद्यालय में कल से B.A., B.Com., B.Sc., BBA व BCA प्रथम वर्ष की नियमित कक्षाओं का दौर प्रारंभ होने जा रहा है। इस हेतु महाविद्यालय द्वारा Lecture Plan जारी किया गया है।
शुरू में लगेंगे 4 लेक्चर
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में अभी शुरुआत में प्रत्येक लेक्चर औसतन 45 मिनट के होंगे। इस संदर्भ में महाविद्यालय द्वारा Lecture Time Table जारी किया गया है।