कल से प्रारंभ होगी प्रथम वर्ष की नियमित कक्षाएं

0

सत्र 2024-25 में नव-प्रवेशित छात्राओं के स्वागत हेतु कल आयोजित दीक्षारम्भ समारोह के पश्चात अब कल से नियमित कक्षाएं प्रारंभ होने जा रही है।

उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के पालनार्थ महाविद्यालय में सत्र 2024-25 का शुभारंभ कल दीक्षारम्भ समारोह के साथ किया गया। विभाग द्वारा जारी Academic Calendar के अनुसार महाविद्यालय में कल से B.A., B.Com., B.Sc., BBA व BCA प्रथम वर्ष की नियमित कक्षाओं का दौर प्रारंभ होने जा रहा है। इस हेतु महाविद्यालय द्वारा Lecture Plan जारी किया गया है। 

शुरू में लगेंगे 4 लेक्चर 

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में अभी शुरुआत में प्रत्येक लेक्चर औसतन 45 मिनट के होंगे। इस संदर्भ में महाविद्यालय द्वारा Lecture Time Table जारी किया गया है। 

प्रातः 8 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक का रहेगा समय 

सत्र 2024-25 के प्रारम्भिक दौर में छात्राओं हेतु महाविद्यालय का समय प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 12.40 बजे तक रहेगा। इस दौरान चार लेक्चर और लंच का समय निर्धारित है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top