गणेश उत्सव के दौरान छात्राओं ने उठाया चेयर रेस का लुत्फ; महाविद्यालय द्वारा की गई थी प्रायोजित

0

 भगवान गणेश बच्चों को अतिप्रिय होते है। बेटियाँ गणपती बप्पा को अपना भाई तथा बेटे अपना मित्र मानते है। पुरातन परंपराओं के अनुरूप हम गणेशजी की प्रतिमा को विराजित कर उनकी पूजा-अर्चना करते है। 

अपनी शिक्षा पूर्ण करने आई बेटियों के लिए श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा माँ उमिया पाटीदार कन्या छात्रावास का संचालन किया जा रहा है, जिसमे अपने परिवार से दूर रहने वाली बेटियों को भारतीय परंपरा और शिक्षा से जोड़े रखने का हरसंभव प्रयास किया जाता है। 

इसी कड़ी में छात्रावास में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की प्रतिमा को छात्राओं द्वारा धूमधाम से विराजित किया जाता है। इस वर्ष गणेश उत्सव के दौरान कल दिनांक 13 सितंबर को छात्राओं के मनोरंजन के लिए श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा चेयर रेस प्रतियोगिता को प्रायोजित किया गया। 

चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तृतीय वर्ष की छात्रा कु. शिवानी सोलिया, द्वितीय स्थान पर माँ उमिया पाटीदार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 7 वीं की छात्रा कु. देविका मुवेल तथा तृतीय स्थान पर महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्रा कु. आरती पाटीदार रही। 

कार्यक्रम की झलकियां 






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top