सत्र 2024-25 की छात्रसंघ चयन प्रक्रिया 28 सितंबर को

0

 महाविद्यालयीन गतिविधियों में छात्राओं की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय स्तरीय छात्रसंघ चयन प्रक्रिया की जा रही है। निर्वाचन की भांति होने वाली इस प्रक्रिया में छात्राएं अपनी कक्षा का प्रतिनिधि चयन करेंगी। चयनित कक्षा प्रतिनिधि अपना अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव व अन्य पदों पर प्रतिनिधियों का चयन करेंगे। 

चयन प्रक्रिया 28 सितंबर को प्रातः 10:45 बजे से प्रारंभ होगी। इस संबंध में प्राचार्या द्वारा अध्यादेश भी जारी किया गया है। चयन संबंधित समस्त प्रक्रिया हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है, जो प्रत्याशियों के साथ ही मतदाता छात्राओं पर भी लागू होंगे।

छात्रसंघ चयन प्रक्रिया दल मनोनीत 

इसी के साथ ही महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ द्वारा चयन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु चयन प्रक्रिया दल का मनोनयन किया गया है। जिसमे डॉ. सोनाली शर्मा को छात्रसंघ चयन अधिकारी, सहायक प्राध्यापक तृप्तिबाला जाखेटिया, डॉ. चुनौती साल्वी एवं सहायक प्राध्यापक नम्रता सावंत को छात्रसंघ चयन सहायक अधिकारी के रूप में मनोनीत किया गया है।

इसी के साथ ही डॉ. प्रियंका मालवी, डॉ. सरिता देवी, सहायक प्राध्यापक नितिन जायसवाल, सहायक प्राध्यापक उषा सरोज का मनोनयन छात्रसंघ चयन प्रक्रिया के दौरान पूर्ण सहयोग हेतु किया गया है। 

छात्रसंघ चयन प्रक्रिया के संबंध में जारी अधिसूचना 

कक्षा प्रतिनिधि बनने की इच्छुक छात्राओं को प्रत्याशी नामांकन फॉर्म भरना होगा। नामांकन फॉर्म छात्राओं को अपने कक्षाध्यापक अथवा छात्रसंघ चयन प्रक्रिया दल से प्राप्त करना होगा। साथ ही द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में वे ही छात्राएं कक्ष प्रतिनिधि के रूप में नामांकन कर सकेंगी जिन्होंने अपना प्रवेश नवीनीकरण (Admission Promotion / Renewal) करवा लिया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top