द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को 15 मार्च तक भरना होगा परीक्षा फॉर्म

0

 मई-जून में होने वाली स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म के लिए 5 फरवरी को सूचना जारी कर दी है। विद्यार्थियों के पास बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए 15 मार्च तक का समय है। 

ABC आइडी अनिवार्य


विश्वविद्यालय द्वारा जारी गए परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए ABC आईडी जरूरी है। हालांकि द्वितीय वर्ष के इन विद्यार्थियों द्वारा अपने प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म के दौरान ही APAAR आईडी (ABC आईडी) बना ली गई थी, जो विद्यार्थियों के DIGILOCKER मे सुरक्षित है। छात्राओं को यह आईडी परीक्षा फॉर्म अप्रूवल के समय NO DUES स्लिप पर अंकित करनी होगी। 

करवाना होगा NO DUES 

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को महाविद्यालय के नियमानुसार ACCOUNTS विभाग के साथ ही अपने शैक्षणिक विभाग (यथा- कॉमर्स, बायो-साइंस, कंप्युटर साइंस, मैनेजमेंट, आर्ट्स) से भी विषयों का सत्यापन No Dues स्लिप पर करवाना होगा, ताकि Major, Minor, Open Elective तथा Vocational विषय में कोई त्रुटि ना हो।

B.A., B.Com., B.Sc. हेतु विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना



B.B.A., B.C.A. हेतु विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top