छात्राओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करना महाविद्यालय की जिम्मेदारी है और महाविद्यालय प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव एवं अन्य आयोजन कर छात्राओं को ऐसे मंच उपलब्ध करवाता आ रहा है।
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव 'SPECTRUM 2025' का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 8 से 13 फरवरी के मध्य विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। दिनांक 14 फरवरी को उक्त आयोजन का वृहद आयोजन के साथ समापन होगा।
14 फरवरी को होने वाला कार्यक्रम उमियाधाम स्थित ऑडिटोरियम में होगा। महाविद्यालय द्वारा कार्यक्रम के पूर्व सहभोज भी रखा गया है, जिसमे समस्त छात्राएं, प्राध्यापकगण एवं समस्त सम्माननीय ट्रस्टीगण को आमंत्रित किया गया है।
छात्राओं का और छात्राओं के लिए है यह कार्यक्रम
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ एवं सांस्कृतिक प्रभारी सहायक प्राध्यापक जया चौधरी ने अपना संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव छात्राओं का कार्यक्रम है और छात्राओं के लिए कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के सफल संयोजन के महाविद्यालय का प्रत्येक प्राध्यापक संकल्पित है तथा प्रदत्त दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ कर रहा है।
अब छात्राओं को 14 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकें।