श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में 8 मार्च को एक विशेष जूट पाउच बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को जूट के उपयोग और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना है। साथ ही, यह कार्यशाला कला और शिल्प के क्षेत्र में रुचि रखने वाली छात्राओं के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगा।
उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक शिवानी चौहान ने बताया कि कार्यशाला में छात्राओं को जूट पाउच बनाने की पूरी प्रक्रिया सिखाई जाएगी । फ्रीलांस आर्टिस्ट और विशेषज्ञ श्रीमती राखी गुप्ता इस कार्यशाला में छात्राओं को प्रशिक्षण देगी। 35 छात्राओं की बैच साइज वाली इस कार्यशाला के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गए है।
कार्यशाला में सम्मिलित होने हेतु महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक जी-12-13 में सहायक प्राध्यापक शिवानी चौहान से संपर्क कर सकते है।
इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्राओं में रचनात्मकता को बढ़ावा देती है और साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी करती है। इस कार्यशाला के जरिए छात्राओं को एक नई कला सिखाने का मौका मिलेगा।