देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा M.Sc. कंप्युटर साइंस द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा के परीक्षा फॉर्म जारी किए गए है। कंप्युटर साइंस द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 जून से, वहीं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षाएं 13 जून 2025 में होंगी। उपरोक्त परीक्षा के आवेदन MP Online के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाना है।
परीक्षा फॉर्म 17 अप्रेल तक बिना विलंब शुल्क के तथा 24 अप्रेल तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ जमा किए जा सकते है। फॉर्म भरने हेतु छात्राओं को ABC / APAAR आईडी प्रस्तुत करना आवश्यक है।