पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा एक विशेष वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन देवी अहिल्याबाई के जीवन, उनके सामाजिक योगदान और उनके अद्वितीय शासन कौशल से परिचित करवाने हेतु एक मील का पत्थर साबित होगा।
उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राध्यापिका नम्रता सावंत ने बताया कि दिनांक 19 मई 2025 को प्रातः 11 बजे पुण्यश्लोक रानी अहिल्या बाई होल्कर की 300 वीं जन्मशती समारोह के अन्तर्गत गूगल मीट प्लेटफ़ॉर्म पर एक वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। उक्त वेबीनार में ख्यात शिक्षाविद सुश्री वीणा पैठणकर छात्राओं को बतौर वक्ता संबोधित करेंगी।
इस वेबीनार का उद्देश्य न केवल रानी अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को याद करना है, बल्कि युवा पीढ़ी को उनके मूल्यों और आदर्शों से अवगत कराना भी है।
महाविद्यालय छात्राओं को 19 मई को WhatsApp Channel पर गूगल मीट की लिंक साझा की जाएगी। समस्त छात्राओं की उपस्थिति प्रार्थनीय है।