सत्र 2025-26 के लिए महाविद्यालयीन समय निर्धारित किया गया है। नवीन शैक्षणिक सत्र में कक्षाओं का संचालन प्रतिदिन प्रातः 7:45 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा। यह समय बीएड को छोड़कर शेष सभी संकायों की छात्राओं एवं शिक्षकों पर समान रूप से लागू रहेगा।
महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा यह निर्णय शैक्षणिक अनुशासन एवं समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि छात्राओं को अधिक लाभप्रद व अनुकूल शिक्षण वातावरण मिल सके। सभी विद्यार्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे निर्धारित समयानुसार उपस्थित होकर समय पालन में सहयोग प्रदान करें।
महाविद्यालय प्रबंधन ने सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों को भी निर्देशित किया है कि वे समय पालन सुनिश्चित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के वातावरण को बनाए रखें।
ज्ञात हो कि कल 17 जुलाई को सत्र 2025-26 में नव-प्रवेशित छात्राओं के स्वागत हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था और आज दिनांक 18 जुलाई से नियमित कक्षाएं प्रारम्भ हो चुकी है। शुरूआती दिनों में कक्षाओं में विषयों के आधारभूत सिद्धांतों से छात्राओं को परिचित करवाया जाएगा।