श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में सत्र २०२५ - २६ में प्रथम वर्ष में नव-प्रवेशित छात्राओं के लिए आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन पूर्ण गरिमा एवं उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् डॉ. अनुपम जैन उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्राओं को उच्च शिक्षा के महत्व, व्यक्तित्व विकास तथा भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उमिया कन्या महाविद्यालय सञ्चालन समिति अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सेठ ने की। अपने संबोधन में उन्होंने नवप्रवेशित छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य केवल शैक्षणिक शिक्षा प्रदान करना नहीं है, बल्कि छात्राओं को सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ना है।
डॉ. अनुपम जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा, "आज की छात्राएं कल की राष्ट्र निर्माता हैं। उन्हें चाहिए कि वे शिक्षा को आत्मसात करते हुए आत्मनिर्भर बनें और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाएं।" उन्होंने भारतीय परंपराओं, योग, समय प्रबंधन और अनुशासन के महत्व पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय भी प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और परिचयात्मक गतिविधियों में भाग लेकर कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया। इस इंडक्शन प्रोग्राम में 200 से अधिक प्रथम वर्ष की छात्राओं ने भाग लेकर उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखाई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय सञ्चालन समिति सचिव श्रीमती इंदिरा पाटीदार, श्री शेखर पाटीदार, प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़, समस्त विभाग प्रमुख एवं प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्राओं को महाविद्यालय के वातावरण, शिक्षण-पद्धति, मूल्य प्रणाली तथा उपलब्ध संसाधनों से परिचित कराना था। यह कार्यक्रम छात्राओं के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्त्रोत सिद्ध हुआ।