श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में एनसीसी (NCC) के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इच्छुक छात्राओं की बड़ी संख्या में भागीदारी को देखते हुए एनसीसी यूनिट द्वारा दो चरणों में चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।
प्रथम चरण में 30 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, एनसीसी की मूलभूत जानकारी और नेतृत्व कौशल से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा का उद्देश्य छात्राओं की मानसिक सजगता और समर्पण की भावना का मूल्यांकन करना है।
द्वितीय चरण में 31 जुलाई को शारीरिक परीक्षण (Physical Test) संपन्न होगा। इस परीक्षण में दौड़, लंबी कूद, सिट-अप्स आदि गतिविधियाँ शामिल होंगी, जिनसे छात्राओं की शारीरिक दक्षता और अनुशासन की परीक्षा ली जाएगी।
महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी कैप्टन नम्रता सावंत ने जानकारी दी कि दो चरणों में आयोजित प्रक्रिया के पहले दिन Written Exam का आयोजन किया जाएगा तथा दूसरे दिन 1 एमपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी, इंदौर यूनिट के सदस्यों द्वारा फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। दोनों टेस्ट में उत्तम प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का पंजीयन NCC कैडेट के रूप में किया जाएगा ।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि एनसीसी का हिस्सा बनना गौरव की बात है और यह अवसर जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में सहायक सिद्ध होगा।
इच्छुक छात्राएं NCC में Enrolment से संबंधित अधिक जानकारी हेतु महाविद्यालय की NCC ऑफिसर कैप्टन नम्रता सावंत अथवा सीनियर कैडेट्स से कक्ष क्रमांक जी-7 में संपर्क कर सकती है।
Tags: NCC Enrolment, National Cadet Corp, Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya, SUKM, Rangwasa, Rau, Indore, MP Girls, Battalion, Girls College in Indore, Ambika Patidar Samaj, Dharmik, Parmarthik, Trust, Girls Hostel in Indore