गुरुपूर्णिमा पर ‘अध्यापक प्रशिक्षण में भारतीय ज्ञान परंपरा का समावेश’ विषय पर होगा विशेष व्याख्यान

0

 गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस व्याख्यान का विषय होगा – “अध्यापक प्रशिक्षण में भारतीय ज्ञान परंपरा का समावेश”। कार्यक्रम का उद्देश्य प्राध्यापकों एवं बी.एड. के प्रशिक्षणार्थियों को भारतीय शिक्षा पद्धति, गुरुकुल परंपरा, और भारतीय मूल्य आधारित शिक्षा से परिचित कराना है।

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प इकाई एवं भारतीय ज्ञान परंपरा सेल के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में भारतीय दर्शन, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करने वाली मंजूषा राजस जौहरी उपस्थित रहेंगे। वह अपने व्याख्यान में बताएँगे कि किस प्रकार आज के शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में भारतीय ज्ञान परंपरा को शामिल कर शिक्षा को और अधिक मूल्यनिष्ठ एवं संस्कारित बनाया जा सकता है।

इस व्याख्यान में महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक एवं शिक्षा संकाय के समस्त विद्यार्थी भाग लेंगे। विद्यार्थियों के लिए भी यह व्याख्यान प्रेरणादायी रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा जाएगा, जहाँ शिक्षक अपने अनुभव और जिज्ञासाएँ साझा कर सकेंगे।

गुरुपूर्णिमा के इस अवसर पर आयोजित यह व्याख्यान न केवल एक शिक्षण गतिविधि होगा, बल्कि भारतीय शिक्षा की जड़ों से जुड़ने का एक सशक्त माध्यम भी सिद्ध होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top