औषधीय पौधों से ऑर्गेनिक फार्मिंग तक — केसर पर्वत भ्रमण ने बढ़ाई वैज्ञानिक समझ

0

दिनांक 11 दिसंबर 2025 को श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की बायोसाइंस समूह की छात्राओं को Medicinal Plants एवं Organic Farming से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से केसर पर्वत का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण छात्राओं के वैज्ञानिक दृष्टिकोण, पौधों की पहचान क्षमता और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग संबंधी समझ को बढ़ाने हेतु आयोजित किया गया था।

भ्रमण के दौरान विषय विशेषज्ञ डॉ. शंकर लाल गर्ग ने छात्राओं को विभिन्न औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से भृंगराज, यूकेलिप्टस, केसर सहित कई अन्य पौधों की औषधीय उपयोगिता, उनसे बनने वाली दवाओं और उनके संरक्षण के तरीकों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इसके साथ ही डॉ. गर्ग ने छात्राओं को जैविक खेती (Organic Farming) के लाभों और इसकी प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने रासायनिक मुक्त खेती, मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने की तकनीकों, प्राकृतिक कीटनाशकों के उपयोग एवं सतत कृषि के महत्व को सरल भाषा में समझाया।

यह भ्रमण छात्राओं के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरक सिद्ध हुआ। विद्यार्थियों को प्रकृति आधारित विज्ञान की वास्तविक समझ के साथ-साथ जैविक खेती और औषधीय पौधों के व्यवहारिक उपयोग की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।



🔎 Search Keywords

  • Medicinal Plants Educational Tour

  • Organic Farming Student Visit

  • Kesar Parvat Bioscience Study

  • SUKM Bioscience Field Trip

  • Herbal Plants Study India

  • Organic Agriculture Awareness


#️⃣ Hashtags

#ShriUmiyaKanyaMahavidyalaya #Bioscience #MedicinalPlants #OrganicFarming #EducationalTour #KesarParvat #SUKMNews

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top