स्नातक प्रथम वर्ष में वोकेशनल विषय ‘व्यक्तित्व विकास (Personality Development)’ का अध्ययन कर रही श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के लिए एक ज्ञानवर्धक शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस भ्रमण के अंतर्गत छात्राओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मभूमि, महू तथा महू इन्फेन्ट्री म्यूज़ियम का अवलोकन किया।
इस शैक्षिक यात्रा का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, सामाजिक चेतना, अनुशासन और राष्ट्रभाव को सुदृढ़ करना था। बाबा साहब की जन्मभूमि पर पहुँचकर छात्राओं ने उनके जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति समर्पण, संविधान निर्माण में योगदान और सामाजिक न्याय के विचारों से जुड़ी अनेक रोचक व प्रेरक जानकारियाँ प्राप्त कीं। यह स्थल छात्राओं के लिए प्रेरणा का सशक्त केंद्र बना।
इसके पश्चात छात्राओं ने महू इन्फेन्ट्री म्यूज़ियम का भ्रमण किया, जहाँ उन्हें भारतीय सेना के इतिहास, शौर्य, अनुशासन और बलिदान से जुड़े तथ्य बताए गए। म्यूज़ियम में प्रदर्शित हथियार, सैन्य वर्दियाँ, ऐतिहासिक चित्र और दस्तावेज छात्राओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान छात्राओं ने सेना के जीवन से जुड़े अनेक रोचक तथ्य जाने और सैन्य अनुशासन के महत्व को समझा।
यह भ्रमण छात्राओं के लिए न केवल शैक्षणिक दृष्टि से उपयोगी रहा, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक सिद्ध हुआ। छात्राओं ने बताया कि इस यात्रा से उन्हें आत्मअनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी और सकारात्मक सोच को अपनाने की प्रेरणा मिली।
इस भ्रमण में विषय की 140 से अधिक छात्राएं सम्मिलित हुई।
महाविद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर व्यावहारिक जीवन मूल्यों से जोड़ते हैं और उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
भ्रमण के अन्य छायाचित्र
🔎 Search Keywords
-
Personality Development Educational Visit
-
Ambedkar Birthplace Mhow Visit
-
Mhow Infantry Museum College Tour
-
SUKM Vocational Subject Visit
-
Student Educational Trip
-
Leadership and Personality Development
#️⃣ Hashtags
#ShriUmiyaKanyaMahavidyalaya #PersonalityDevelopment #AmbedkarBirthplace #MhowInfantryMuseum #EducationalVisit #StudentLearning #SUKMNews

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

