सत्र 2022-23 हेतु श्री उमिया कन्या महाविद्यालय, रंगवासा (राऊ), इंदौर मे प्रवेश प्रारम्भ हो चुके है। महाविद्यालय मे B.A., M.A., B.Com., M.Com., BBA, BCA, B.Sc., M.Sc. और PG Diploma in Fashion Designing कौर्सेस मे प्रवेश हेतु महाविद्यालय स्तर पर जानकारी एकत्रित की जा रही है।
प्रवेश विभाग द्वारा जारी सूचना अनुरूप यूं तो प्रवेश उच्च शिक्षा विभाग के ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से होने वाली ऑनलाइन काउन्सलिन्ग से ही होंगे परंतु ऐसे समस्त उम्मीदवार जो उक्त काउन्सलिन्ग मे महाविद्यालय को प्राथमिकता देना चाहते है, वे महाविद्यालय मे आकर यहाँ की संस्कृति, पढ़ने-पढ़ाने के तौर तरीके और विद्यार्थियो को दी जाने वाली सुविधाओ के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा साथ ही कोर्स के चयन म
प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए प्रवेश विभाग से मोबाइल नंबर 8982220800 पर संपर्क किया जा सकता है।


 

 

 
 Posts
Posts
 
