24 जनवरी से शुरू होंगी प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षाएँ, मुख्य परीक्षा पैटर्न पर होंगे प्रश्नपत्र

0

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षाएँ 24 जनवरी 2026 से प्रारंभ होंगी। महाविद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी कि इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र मुख्य परीक्षा के पैटर्न पर आधारित होंगे, जिससे विद्यार्थियों को आगामी मुख्य परीक्षा की बेहतर तैयारी का अवसर मिलेगा।

जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा 3 फरवरी 2026 तक चलेगी, जबकि द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा 30 जनवरी 2026 तक संपन्न होगी।

महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह परीक्षाएँ विद्यार्थियों को अपनी तैयारी का आत्ममूल्यांकन करने, समय प्रबंधन समझने तथा कमजोर टॉपिक्स की पहचान करने में सहायक होंगी। उल्लेखनीय है कि मुख्य परीक्षाएँ मार्च 2026 में प्रस्तावित हैं, ऐसे में प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा विद्यार्थियों के लिए अभ्यास का महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध होगी।

महाविद्यालय ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इन परीक्षाओं को गंभीरता से लें और पूर्ण तैयारी के साथ सम्मिलित होकर आगामी मुख्य परीक्षा के लिए स्वयं को सुदृढ़ करें। 

महाविद्यालय द्वारा जारी टाइम-टेबल 


🔎 Search Keywords

  • Pre University Exam College

  • SUKM Pre University Examination

  • First Second Third Year Exams

  • College Exam Preparation

  • Main Exam Pattern Practice


#️⃣ Hashtags

#ShriUmiyaKanyaMahavidyalaya #PreUniversityExam #StudentPreparation #CollegeExams #AcademicUpdate #SUKMNews 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top