BBA छात्राओं का डाबर इंडिया लिमिटेड में शैक्षणिक भ्रमण, उद्योग की कार्यप्रणाली को जाना

0

 प्रबंधन शिक्षा को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ने के उद्देश्य से श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के BBA संकाय की छात्राओं का दिनांक 9 जनवरी 2026 को Dabur India Limited में शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को उद्योग के वास्तविक कार्य परिवेश, उत्पादन प्रक्रिया एवं प्रबंधन प्रणाली से परिचित कराना था।

भ्रमण के दौरान छात्राओं को औद्योगिक प्रक्रियाओं, सुरक्षा मानकों, गुणवत्ता नियंत्रण तथा आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। डाबर इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों आशीष दीक्षित (Unit Head), कुमार नीरज (Unit HR Head), नरेश कुमार चडार (Senior Executive CSR) एवं सांझ मैडम (HR) ने छात्राओं से संवाद करते हुए विभिन्न परिचालन एवं प्रबंधन से जुड़े पहलुओं को सरल भाषा में समझाया।

इस औद्योगिक भ्रमण में अकादमिक प्रमुख डॉ. जया चौधरी, संकाय प्रमुख डॉ. जितेंद्र निम्बोदिया एवं सहायक प्राध्यापक तृप्तिबाला जाखेटिया भी छात्राओं के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण छात्राओं के व्यावहारिक ज्ञान, उद्योग जागरूकता और करियर समझ को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

विजिट के अन्य छायाचित्र










🔎 Search Keywords

  • BBA Industrial Visit

  • Dabur India Limited Visit

  • Management Students Industry Exposure

  • SUKM BBA News

  • College Industrial Visit Report


#️⃣ Hashtags

#ShriUmiyaKanyaMahavidyalaya #BBAStudents #IndustrialVisit #DaburIndia #ManagementEducation #IndustryExposure #SUKMNews

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top