Idyllic Institute of Management, Indore द्वारा दिनांक 7 मई को आयोजित कुरुक्षेत्र: फील्ड ऑफ ब्रेवहर्ट्स गायन प्रतियोगिता मे श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की BBA II Year की छात्रा कु. चन्द्रिका पाटीदार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता Idyllic इंस्टीट्यूट के केम्पस मे आयोजित की गई थी।
माँ पर गाना गाकर जीता सभी का दिल
चंद्रिका ने आडिटोरियम मे जैसे ही माँ पर तू कितनी अच्छी है... गीत गाना प्रारम्भ किया, जोरदार तालियों के साथ आडियन्स ने इस गाने का स्वागत किया। पूरे गायन के दौरान औडियन्स भी इस गाने को गुनगुनाते रहे।
चन्द्रिका को प्रथम पुरस्कार
Idyllic Institute of Management के चेयरमेन डॉ. अक्षय कान्ति बम एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) बबीता कड़किया ने चंद्रिका पाटीदार को प्रथम आने पर केश प्राइज़ एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया।
यूं ही नाम रोशन करो...
चंद्रिका के प्रथम आने पर श्री उमिया कन्या महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सेठ ने छात्रा को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि तुम आगे भी इसी तरह अपना, अपने माता-पिता का एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करो।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड एवं IQAC कोर्डिनेटर श्रीमती सरिता शर्मा ने चंद्रिका को शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह जीत महाविद्यालय मे अध्ययनरत अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा है। छात्राओं को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना साहस बढ़ाना चाहिए। प्रतियोगिताएं उनके व्यक्तित्व को निखारती हैं। जो उनके जीवन में कामयाबी लाने के लिये सहायक होती हैं।




