महिलाओं के जीवन मे बढ़ती सोशल मीडिया की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हेतु श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 को 'सोशल मीडिया और वुमन' विषय पर सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त सेमीनार में अमेजन इंडिया के इंदौर डिवीजन के क्वालिटी कंट्रोल मेनेजर श्री आदित्य उपाध्याय बतौर वक्ता छात्राओं से रूबरू होंगे। वे छात्राओं को विज्ञान के सोशल मीडिया रूपी आविष्कार के परिणाम और दुष्परिणामों से परिचित करवाएंगे तथा साथ ही सोशल मीडिया पर बने सेफ़्टी एंड सिक्युरिटी के साथ बने रहने हेतु टिप्स भी देंगे।
उक्त सेमीनार दिनांक 11 नवंबर को प्रातः 9 बजे महाविद्यालय के सेमीनार हाल मे रखा गया है, जिसमें महाविद्यालय की किसी भी स्ट्रीम की छात्राएं भाग ले सकती है।
---
Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya
Rangwasa (Rau), INDORE (M.P.)
www.sukmrangwasarau.org | www.sukm.in