श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में दिनांक १० नवंबर को कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग द्वारा 'महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता' विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में मुख्य वक्ता के रूप में डा सी एस मनोज जोशी उपस्थित थे।
डा जोशी द्वारा महिला सशक्तिकरण के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी व साथ ही बिजनेस करने के तरीकों पर प्रकाश डाला।
सेमीनार का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। अतिथि स्वागत महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़, उपप्राचार्या एवं IQAC कॉर्डिनेटर श्रीमती सरिता शर्मा ओर PG HOD, सुनील गुप्ता सर ने किया।
संचालन सहायक प्राध्यापक दर्शा शर्मा ने किया। अतिथि परिचय कॉमर्स विभाग प्रमुख डा अस्मिता जैन ने दिया व आभार मैनेजमेंट विभाग प्रमुख डॉ. जितेंद्र निंबोदिया ने माना।
सेमीनार के Geo-Tagged फोटोग्राफ़्स
---
Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya
Rangwasa (Rau), INDORE (M.P.)
www.sukmrangwasarau.org | www.sukm.in