सत्र 2023-24: BA, B.Com., B.Sc., M.Com., M.Sc. व B.Ed. में प्रवेश प्रारंभ

0

उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश, भोपाल से मान्यता प्राप्त एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से सम्बद्ध श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ हो गए है।  

यूं तो महाविद्यालय में प्रवेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई=प्रवेश पोर्टल के माध्यम से संचालित ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से होंगे। ज्ञात हो कि महाविद्यालय में आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, होम साइंस एवं एज्युकेशन संकाय में विविध स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है। 

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी समय सरिणी के अनुसार प्रक्रिया का प्रथम चरण स्नातक हेतु 25 मई से तथा स्नातकोत्तर हेतु 26 मई से प्रारंभ होगा, जो क्रमशः 12 जून व 13 जून तक चलेगा। तत्पश्चात तीन चरण कॉलेज लेवल काउंसलिंग के होंगे। 

ज्ञात हो कि महाविद्यालय में आर्ट्स संकाय अंतर्गत B.A. (Bachelor of Arts) - Hindi Literature, Political Science, Sociology, Computer Application व M.A. (Master of Arts) - Hindi Literature का संचालन किया जाता है। 

वहीं कॉमर्स संकाय में B.Com. (Bachelor of Commerce) - Economics, Computer Application, Tax Procedure व M.Com. (Master of Commerce) पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है। 

साइंस संकाय में B.Sc. (Bachelor of Science) - Microbiology, Biotechnology, Seed Technology, Computer Science, Zoology, Botany, Chemistry विषयों में तथा M.Sc. (Master of Science) - Microbiology, Chemistry, Zoology, Computer Science विषयों का संचालन किया जाता है। 

साथ ही महाविद्यालय में गत सत्र से B.Ed. (Bachelor of Education) पाठ्यक्रम का संचालन भी किया जा रहा है। दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण रुप से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित काउंसलिंग के माध्यम से ही होती है। B.Ed. में प्रवेश हेतु प्रक्रिया भी 25 मई से प्रारंभ होने जा रही है। 

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी सीधे महाविद्यालय के प्रवेश विभाग में संपर्क कर सकते है। साथ ही महाविद्यालय की वेबसाइट एवं न्यूज पोर्टल के माध्यम से भी महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम एवं विविध गतिविधियों को समझा जा सकता है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top