उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन, भोपाल द्वारा प्रदेश के बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित ऑनलाइन कॉउन्सलिंग का प्रथम चरण पूर्णता की ओर है। साथ ही काउंसलिंग में प्रथम चरण में पंजीयन से वंचित विद्यार्थियों हेतु द्वितीय चरण के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है।
प्रथम चरण मे पंजीकृत तथा अपने दस्तावेज सत्यापित करा चुके उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। उम्मीदवार https://hed.mponline.gov.in/portal/services/HED/BED/meritBED.aspx?coursename=BED लिंक पर क्लिक कर अपना Application Number डालकर मेरिट मे अपना स्थान देख सकते है। विभाग द्वारा पूर्व में जारी प्रवेश समय-सारिणी के अनुसार दिनांक 10 जून 2023 को प्रथम चरण के सीट आवंटन पत्र ऑननलाइन माध्यम से प्रदान किए जावेंगे।
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में दो वर्षीय B.Ed. पाठ्यक्रम में MP Online पोर्टल के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा संचालित ऑनलाइन कॉउन्सलिंग के माध्यम से ही प्रवेश संभव है। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्राओं को SHRI UMIYA KANYA MAHAVIDYALAYA, RANGWASA RAU, INDORE का चयन चॉइस फिलिंग के दौरान प्रथम स्थान पर करना चाहिए, जिससे Allotment में श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मिल सके।