सत्र 2022-23 में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षाएं लगभग समाप्त हो गई है तथा द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं अगस्त व सितंबर माह तक होना प्रस्तावित है। बजाय इसके उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा विद्यार्थियों के अगली कक्षा में प्रमोशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को प्रथम/द्वितीय वर्ष की परीक्षा पूर्ण नहीं होने अथवा रिजल्ट नहीं आने पर भी अगली कक्षा में प्रावधिक प्रवेश (PROVISIONAL ADMISSION) लेना होगा। विभाग द्वारा इसकी अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गई है।
उक्त आदेश के परिपालन में श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में भी प्रवेश नवीनीकरण व प्रमोशन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। छात्राओं को महाविद्यालय आकर अपनी प्रोन्नत (प्रमोशन) प्रक्रिया पूर्ण करना होगी।