'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान अंतर्गत गोदग्राम में बनाई अमृत वाटिका; छात्राओं ने रोपे पौधे

0

भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “आजादी के अमृत महोत्सव” के समापन कार्यक्रम के रूप में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान में महाविद्यालय ने अपनी सहभागिता दर्ज की।


भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओ को सम्मान व् श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य के साथ प्रारंभ इस अभियान में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS) के स्वयंसेवकों द्वारा गोदग्राम सिंदौड़ा में 100 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। 


कार्यक्रम की शुरुआत में ग्राम सरपंच नीलेश जी पाटीदार द्वारा स्वयंसेवको, ग्रामीणों एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मिलित रूप से पंचप्रण की शपथ दिलवाई गई। 


इसके पश्चात्‌  ग्राम पंचायत में पौधारोपण के साथ साथ ग्राम की इंद्रप्रस्थ पहाड़ी पर अलग-अलग  प्रजाति के 100 पौधौ का रोपण करके अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। अमृत वाटिका में अमरूद, नीम, बादाम, पीपल आदि प्रकार के पौधे लगाए  गए। पौधारोपण कार्यक्रम में सरपंच नीलेश पाटीदार, रासेयो अधिकारी, 21 स्वयंसेवक सहित ग्रामीणों ने भी भागीदार की। 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top