किसी ने प्राचीन सभ्यता से पर्यटन को जोड़ा तो किसी ने बताया धन का अपव्यय; विश्व पर्यटन दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

0

वर्तमान भौगोलिक एवं सामाजिक स्थितियों एवं परिदृश्य के अनुरूप छात्राओं के मानस को तैयार करने के उद्देश्य से वर्षभर में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस मनाए जाते है। इसी कड़ी में आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

विश्व पर्यटन पटल पर स्वच्छता एक अनिवार्य अंग विषय पर छात्राओं को पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार साझा करने का अवसर प्रदान किया गया। 

महाविद्यालय की NCC इकाई के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में 7 छात्राओं ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार साझा किए। 

प्रतियोगिता में संजना चौधरी (B.Sc. CS II Year), रानु पाटीदार (BCA I Year), कुमकुम पाटीदार (B.Sc. CS II Year), संध्या पाटीदार (B.A. I Year), पायल पटेल (B.Com. CA II Year), खुशबू सोनगरा (B.Sc. I Year), अक्षरा गुर्जर (B.A. I Year) ने भाग लिया। 

प्रतिभागी छात्राओं का मूल्यांकन कला संकाय के डॉ. अनिता पाटीदार एवं डॉ. विभा सोनी ने किया। 

प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में पायल पटेल - प्रथम, खुशबू सोनगरा - द्वितीय एवं कुमकुम पाटीदार - तृतीय स्थान पर रही। वहीं विपक्ष में रानू पाटीदार प्रथम स्थान पर रही। 

कार्यक्रम का संचालन NCC ऑफिसर लेफ्टिनेंट नम्रता सावंत ने किया। समस्त प्रतिभागी छात्राओं को प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने बधाई ज्ञापित की। 

कार्यक्रम के छायाचित्र:





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top