महाविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 में प्रथम वर्ष में प्रवेशित नवीन छात्राओं को पिछली संस्था द्वारा जारी स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate/TC) एवं प्रवजन/माइग्रेशन प्रमाण पत्र (Migration Certificate) अगले 5 दिनों में जमा करने हेतु सूचना जारी की गई है।
ज्ञात हो कि, 15 मई 2023 से सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु प्रारंभ हुई प्रवेश प्रक्रिया अब अपने अंतिम छोर पर है। जहां एक ओर CLC (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) षष्ठम चरण के अलॉटमेंट जारी होने वाले है, वहीं अपना प्रवेश सुनिश्चित कर चुकी छात्राओं को आगामी 9 सितंबर तक कक्षा 12वीं की अंकसूची की दो फोटोकॉपी, मूल TC + दो फोटोकॉपी तथा Migration Certificate + 2 फोटोकापी जमा करवाना अनिवार्य है।