माँ की आराधना के पर्व नवरात्रि के उपलक्ष्य में आगामी 20 अक्टूबर 2023 को श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक छात्राएं महाविद्यालय सांस्कृतिक समिति से संपर्क कर अपना अथवा अपने ग्रुप का नाम प्रविष्ट करा सकती है।
महाविद्यालय द्वारा प्रतियोगिता में गाने के बोल, आपसी संयोजन, भाव भंगिमा, ड्रेस-अप आदि के आधार पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को नगद पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। प्रथम पुरस्कार 3000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये घोषित किया गया है।