उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिल्कयारा की निर्माणाधीन सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे मजदूरों के सकुशल बाहर आने पर श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी मनाई।
ज्ञात हो कि पिछले 17 दिनों से सुरंग में 41 मजदूर फंसे थे, जिन्हे राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ ही सेना, विभिन्न संगठन और विश्व के नामी टनल विशेषज्ञों द्वारा बाहर निकालने हेतु दिन-रात मशक्कत की जा रही थी।