दिनांक 1 दिसंबर 2023 को श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा छात्राओं को इंदौर के मशहूर एडवेंचर पार्क "ANANDAM ADVENTURE PARK" पिकनिक ले जाना प्रस्तावित है, जिसमे प्रति छात्रा 700 रुपये शुल्क देय होगा।
उक्त शुल्क में सुबह का नाश्ता, लंच तथा 20 एडवेंचर ऐक्टिविटीज़ का चार्ज समाहित है।
पिकनिक जाने हेतु इच्छुक छात्राएं अपने-अपने विभाग प्रमुख (HOD) को राशि रुपये 700/- का भुगतान कर अपना नाम प्रविष्ठ करवा सकती है।
पिकनिक का समय प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।