श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा कल 8 दिसंबर को बीबीए तृतीय वर्ष की छात्राओ हेतु इंडस्ट्री विजिट करवाई जाना प्रस्तावित है।
विजिट कोऑर्डिनेटर प्रो. नितिन जायसवाल ने बताया कि कल छात्राओं को इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित ~ सांची के माँगलिया स्थित प्लांट पर विजिट हेतु ले जाया जा रहा है जहां छात्राएं सांची के मैनेजमेंट, कार्य प्रणाली एवं अन्य जानकारियों को विस्तृत रूप से समझेंगे।
इस विजिट के दौरान बीबीए विभाग प्रमुख डॉ. जितेंद्र निंबोदिया एवं सहा.प्रा. नितिन जायसवाल विद्यार्थियों के साथ रहेंगे।
Tags:
Industry Visit, Sanchi, Milk Plant, Mangliya, Indore