आम जन को एच.आई.वी. वायरस के प्रति जागरूक करने और एकजुट होकर इससे निपटने के लिए विश्व एड्स दिवस के अवसर पर श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने रेड रिबन क्लब के बैनर तले चिकित्सा विभाग द्वारा निकाली गई एड्स जागरूकता रैली में भाग लिया।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व एड्स दिवस के लिए खास थीम रखी गई। इस वर्ष की थीम LET COMMUNITIES LEAD रखी गई। एड्स की रोकथाम में समाज की अहम भूमिका के बारे में लोगों को बताने के लिए इस खास थीं को चुना गया।
चिकित्सा विभाग के निर्देशन में एम.वाय. हॉस्पिटल इंदौर से मधुमिलन चौराहा तक निकाली गई इस जागरूकता रैली में महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब प्रतिनिधि एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सहा.प्रा. सुनीता पांचाल द्वारा 10 छात्राओं के साथ सहभागिता की गई, जिसमें छात्राओं ने हस्त निर्मित पोस्टर व एड्स मुक्ति संदेश के माध्यम से जागरूकता का प्रयास किया।
साथ ही महाविद्यालय में छात्राओं के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट नम्रता सावंत के निर्देशन में कैडेट्स द्वारा एड्स के मोनो रूपी शृंखला बनाकर जागरूकता का प्रयास किया।
कार्यक्रम के अन्य फोटोग्राफ़्स
-
World Aids Day