पिकनिक: छात्राओं ने किये अनेक एडवेंचर्स; मस्ती भरा बीता दिन

0

200 से अधिक छात्राएं, महाविद्यालय से 15 किलोमीटर दूर, 10 प्राध्यापकों का अनुशासन और 7 घंटे की मस्ती... हर एक्टिविटी को देखकर पहले थोड़ा डर, किसी दूसरे को ऐक्टिविटी करते हुए देखने का उल्लास, फिर एक-दूसरे को ढाँढ़स और फिर खुद को ऐक्टिविटी के लिए तैयार करना... 


यह माहौल और मानस था महाविद्यालय की ओर से आयोजित की गई पिकनिक और उसमें भाग लेने वाली छात्राओं का। श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा छात्राओं के मनोरंजन एवं तनाव मुक्ति के उद्देश्य से शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित ANANDAM ADVENTURE PARK में पिकनिक का आयोजन किया। लगभग 7 घंटे की इस पिकनिक में 230 से अधिक छात्राओं ने 15 से ज्यादा एडवेंचर ऐक्टिविटीज़ मे भाग लिया। 


Video Glimpse:



Tags:
Picnic, Anandam Adventure Park, पिकनिक, ट्रिप, आनंदम एडवेंचर पार्क, Indore

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top