श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत BBA एवं BCA प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन (Enrollment) फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना नामांकन 25 नवंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करें।
इस वर्ष BBA एवं BCA पाठ्यक्रम में प्रवेश तकनीकी उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से पूर्ण हुए है। अतएव इस वर्ष इन दोनों कोर्स के नामांकन की प्रक्रिया अन्य पाठ्यक्रमों के नामांकन से पूरी भिन्न है।
नामांकन प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन (MP Online Portal) के माध्यम से पूरी की जाएगी। छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर लॉगिन कर आवश्यक विवरण सावधानीपूर्वक भरें और निर्धारित तिथि से पूर्व आवेदन सबमिट करें, जिससे आगामी परीक्षाओं एवं विश्वविद्यालय रिकॉर्ड में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
महाविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्राओं से अनुरोध किया है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। किसी भी प्रकार की सहायता या दिशा-निर्देश हेतु छात्राएँ महाविद्यालय कार्यालय से तुरंत संपर्क कर सकती हैं।
नामांकन फॉर्म भरने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें:
नामांकन फॉर्म के साथ लगने वाले डॉक्युमेंट्स
छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि नामांकन फॉर्म का भुगतान करने के पश्चात प्राप्त रसीद के साथ निम्न डॉक्युमेंट्स इसी क्रम में लगाकर महाविद्यालय कार्यालय में दिनांक 25 नवंबर तक जमा करना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की तकनीकी या कोई अन्य समस्या होने पर छात्रा बिना संशय के महाविद्यालय कार्यालय में संपर्क करें, ताकि नामांकन प्रक्रिया समय पर पूर्ण हो सकें।- 10वीं की मार्कशीट की फोटोकॉपी
- 12वीं की मार्कशीट की फोटोकॉपी
- Original TC और फोटोकॉपी
- Original Migration और फोटोकॉपी
- Gap Certificate (यदि पढ़ाई में गैप हो तो)
🔍 Search Keywords:
BBA Enrollment 2025, BCA First Year Enrollment, MP Online Admission 2025, SUKM Indore Updates, College Enrollment Notice, BBA BCA Admission Process, University Enrollment Form, Student Portal MPOnline, College News Indore
🔖 Hashtags:
#Enrollment2025 #BBAAdmission #BCAAdmission #MPOnline #UmiyaMahavidyalaya #CollegeNews #StudentUpdates #HigherEducation #IndoreColleges #UniversityNotice


