सत्र 2022-23 एवं 2023-24 में प्रवेशित विद्यार्थीयों ने Vocational विषय के रूप में जिस भी विषय का चयन किया है, विद्यार्थी को आगामी द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष में वहीं विषय पढ़ना पड़ेगा। Vocational विषय में परिवर्तन अब संभव नहीं होगा।
ज्ञात हो कि, सत्र 2021-22 में प्रवेशित विद्यार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में Vocational विषय को परिवर्तन करने की व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई थी।
यद्यपि यदि किसी विद्यार्थी ने इस वर्ष (द्वितीय वर्ष) में Vocational विषय में परिवर्तन किया है, तो वे तुरंत अपने विभाग प्रमुख (HOD) अथवा कक्षाध्यापक (Class Teacher) अथवा महाविद्यालय कार्यालय कक्ष क्रमांक G-18 में संपर्क करें।
विश्वविद्यालय द्वारा 20 फरवरी 2024 को जारी अधिसूचना के आधार पर अब वोकेशनल विषय में परिवर्तन संभव नहीं होगा।
विषय को लेकर था असमंजस
विश्वविद्यालय द्वारा वोकैशनल विषय परिवर्तन की व्यवस्था इसलिए भी बंद की क्योंकि यदि किसी विद्यार्थी ने व्यक्तित्व विकास प्रथम वर्ष में अध्ययन किया तो स्वाभाविक रूप से उसे द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में उसका अपग्रेडेड SYLLABUS का अध्ययन करना चाहिए।
परंतु यदि विद्यार्थी ने द्वितीय वर्ष में आकर वोकैशनल विषय में परिवर्तन कर OFFICE PROCEDURE विषय का चयन किया तो उसे कौन-से वर्ष का Syllabus पढ़ना होगा। यदि विद्यार्थी द्वितीय वर्ष का Syllabus पढ़ता है तो वह इसी विषय का गत वर्ष का आधारभूत अध्ययन कैसे करेगा?
इसी तरह के अन्य असमंजस को स्पष्ट करते हुए विश्वविद्यालय ने अब सत्र 2022-23 एवं 2023-24 मे प्रवेशित प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में VOCATIONAL विषय परिवर्तन की व्यवस्था बंद कर दी है।