अगले सत्र से ब्यूटी वेलनेस, टेली और फैशन डिज़ाइनिंग विषय का अध्ययन भी कर सकेंगे B.A., B.Com., B.Sc. के विद्यार्थी

0

कन्या शिक्षा को समर्पित तथा कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में आगामी सत्र 2024-25 से B.A., B.Com., B.Sc., BBA, BCA के विद्यार्थी व्यावसायिक पाठ्यक्रम के रूप में Beauty and Wellness, Tally Accounting तथा Fashion Designing विषय का अध्ययन भी कर सकेंगे। 

महाविद्यालय ने उच्च शिक्षा विभाग के ई-प्रवेश पोर्टल पर ये तीनों पाठ्यक्रम अद्यदित कर दिए है। इसके साथ ही Medicinal Plants विषय भी Vocational विषय के रूप में महाविद्यालय ने अपनी प्रोफाइल में लॉक किया है। अभी तक महाविद्यालय द्वारा Personality Development, Organic Farming एवं Office Procedure and Practice विषयों का अध्यापन Vocational विषय के रूप में करवाया जा रहा था। अब उक्त व्यावसायिक पाठ्यक्रम जुडने के बाद छात्राओं के पास अधिक विकल्प होंगे। 

अभी तक विद्यार्थी Beauty and Wellness, Tally Accounting जैसे कॉर्सेस कॉलेज के बाद अन्य Coaching Classes के माध्यम से करते है, जिनके सर्टिफिकेट किसी भी विश्वविद्यालय अथवा शासकीय संस्थाओं से मान्यता प्राप्त नहीं होते है। 

उच्च शिक्षा विभाग जारी करेगा सिलेबस, विश्वविद्यालय द्वारा ली जाएगी परीक्षा

जिस प्रकार Personality Development, Organic Farming, Office Procedure and Practice जैसे Vocational विषयों का सिलेबस उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन, भोपाल जारी करता है, उसी प्रकार नवीन विषय Beauty and Wellness, Tally Accounting, Fashion Designing तथा Medicinal Plants का सिलेबस भी उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन, भोपाल ही जारी करेगा और मुख्य परीक्षाएं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा ली जाएगी। 

उक्त कोर्स के क्रेडिट पॉइंट भी मूल ग्रेड शीट (Result) में जुड़ेंगे, जिसका विद्यार्थी को जीवन पर्यंत लाभ मिलेगा। 

प्रेक्टिकल होगी लर्निंग 


जैसा नाम से ही स्पष्ट है - Beauty and Wellness, Tally Accounting, Fashion Designing अर्थात उक्त कॉर्सेस क्लास रूम टीचिंग से ज्यादा प्रैक्टिकल लर्निंग पर फोकस होंगे। प्रैक्टिकल लर्निंग हेतु महाविद्यालय में समुचित व्यवस्था की गई है। 

2024-25 से प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए है ये पाठ्यक्रम

नवीन Vocational विषय, यथा - Beauty and Wellness, Tally Accounting, Fashion Designing तथा Medicinal Plants का चयन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों द्वारा ही किया जा सकेगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top