उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा बी.एड. पाठ्यक्रम हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आज 1 मई से प्रारंभ हुए प्रथम चरण में विद्यार्थी 9 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त श्री उमिया कन्या महाविद्यालय से बी.एड. करने हेतु इच्छुक छात्राओं को ऑनलाइन काउन्सलिंग में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है।
रजिस्ट्रेशन उपरांत विद्यार्थियों को वरीयताक्रम में महाविद्यालय की सूची पंजीबद्ध करनी होगी। श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में प्रवेश पाने हेतु छात्राओं को पहले विकल्प के रूप में महाविद्यालय के नाम का चयन करना होगा। प्रवेश पोर्टल पर महाविद्यालय का नाम SHRI UMIYA KANYA MAHAVIDYALAYA RUN BY SHRI AMBIKA PATIDAR SAMAJ DHARMIK AND PARMARTHIK TRUST तथा महाविद्यालय कोड़ 2281 प्रदर्शित होगा।
छात्राएं नजदीकी MP Online कियोस्क पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन तथा चॉइस फिलिंग करवा सकती है अथवा अधिक जानकारी हेतु महाविद्यालय के प्रवेश विभाग में मोबाइल नंबर 8982220800 पर कॉल कर संपर्क कर सकती है।
छात्राएं सीधे अपने मोबाईल अथवा कंप्युटर से https://hed.mponline.gov.in/portal/services/HED/HomeCouns.aspx पर Registration for B.Ed, B.P.Ed, M.P.Ed, M.Ed, B.Ed-M.Ed विकल्प पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग पूर्ण कर सकती है।