देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आज शाम B.Com. के तीन पेपर एवं B.A., B.Sc., BBA व BCA द्वितीय वर्ष के एक प्रश्न पत्र की तिथि में संशोधन किया है।
आज शाम विश्वविद्यालय द्वारा जारी संशोधित समय सारिणी (Time Table) के अनुसार बी.कॉम. द्वितीय वर्ष की 7 मई को होने वाली Cost Accounting की परीक्षा अब 26 जून 2024 को होगी। वहीं 10 जून को होने वाली Business Statistics की परीक्षा अब 28 जून 2024 को होगी।
वही B.Com., B.A., B.Sc., BBA, BCA द्वितीय वर्ष के Vocational विषयों की परीक्षा 20 जून को होना प्रस्तावित थी जो संशोधित समय सारिणी के अनुसार अब 1 जुलाई 2024 को आयोजित होगी।
शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय सारिणी अनुसार ही होगी।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी Revised Time Table
Tags: Time Table, Revised, DAVV, SUKM, Devi Ahilya Vishwavidyalaya, University, Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya, Umiya Girls College, Indore, BA, BCom, BSc, BBA, BCA, Second Year