सम्पूर्ण भारत वर्ष में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है। गुरु पूर्णिमा का यह पर्व महर्षि वेद व्यास को समर्पित है। मान्यता है कि उनके जन्म पर ही गुरु पूर्णिमा जैसे महान पर्व मनाने की परंपरा को शुरू किया गया। इस दिन शिष्य अपने गुरुओं की पूजा करते हैं।
श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा के पुनीत अवसर पर कल 21 जुलाई को दोपहर 12.50 बजे से ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है क्योंकि कल रविवार होने से महाविद्यालय में अवकाश है।
छात्राओं को भारतीय संस्कृति और परंपरा से जोड़े रखने के उद्देश्य से श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा कल गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नाथद्वारा (राजस्थान) के शासकीय SMB महाविद्यालय से रिटायर्ड संस्कृत विभाग प्रमुख व रिटायर्ड NCC ऑफिसर डॉ. बेला मलिक उपस्थित रहेंगे।
सभी छात्राएं व फेकल्टी सदस्य जुड़ेंगे ऑनलाइन
दिनांक 21 जुलाई 2024 को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं फेकल्टी सदस्य Online माध्यम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12.50 बजे प्रारंभ होगा।
http://meet.google.com/wro-iqxz-vtz पर क्लिक कर सभी इस कार्यक्रम से जुड़ सकते है।