कन्या शिक्षा को समर्पित श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का आगाज दिनांक 2 जुलाई 2024 से होने जा रहा है।
ज्ञात हो कि, विगत दो माह से महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार चल रही है। कॉउन्सलिंग के प्रथम, द्वितीय एवं CLC चरण में प्रवेशित छात्राओं के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शंखनाद 2 जुलाई से होने जा रहा है।
दीक्षारम्भ समारोह के साथ होगा छात्राओं का स्वागत
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में सत्र 2024-25 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नवप्रवेशित छात्राओं के लिए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ 2 जुलाई से होने जा रहा है। नवप्रवेशित छात्राओं का स्वागत दीक्षारंभ समारोह के साथ किया जाएगा।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छात्राओं का स्वागत महाविद्यालयीन परंपरानुसार इस वर्ष भी किया जाएगा। समारोह के दौरान छात्राओं को महाविद्यालय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी। तत्पश्चात शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूलभूत उद्देश्य एवं छात्राओं को नवीन शिक्षा नीति से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की जाना है।