भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधने का प्रतीक पर्व 'रक्षाबंधन' इस वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाना है। इस उपलक्ष्य में श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा दिनांक 19 अगस्त से 27 अगस्त 2024 तक अवकाश घोषित किया गया है।
श्रावण माह की पूर्णिमा से प्रारंभ हो जन्माष्टमी तक रक्षाबंधन सूत्र बांधने की परंपरा है। जन्माष्टमी इस वर्ष 26 अगस्त 2024 को आ रही है। अतएव महाविद्यालय द्वारा जन्माष्टमी के अगले दिन अर्थात 27 अगस्त तक अवकाश घोषित किया है।
2023-24 में नामांकित छात्राओं की प्रथम वर्ष की परीक्षाएं यथावत
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 में प्रवेशित तथा नामांकित छात्राओं की प्रथम वर्ष की परीक्षाएं ली जा रही है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय द्वारा जारी समय सारिणी अनुसार दिनांक 22, 23 एवं 24 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं यथावत रहेंगी तथा परीक्षा केंद्र होने के कारण केवल परीक्षार्थियों हेतु महाविद्यालय 22, 23 एवं 24 अगस्त को खुला रहेगा।