हिंदी सिर्फ भाषा नहीं अपितु हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हिन्दी हमारी पहचान का मजबूत आधार है। इसको सिर्फ भाषा के रूप में देखना बहुत ही छोटा दृष्टिकोण होगा, क्योंकि यह हमारे भावों की अभिव्यक्ति है।
हिन्दी की ऐसी ही विभिन्न महत्ताओं को अपने-अपने शब्दों अथवा आकार में पिरोने के उद्देश्य से श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा दिनांक 14 सितंबर 2024 को हिन्दी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की थीम "हिन्दी हमारी पहचान" है। वहीं निबंध लेखन हेतु "राष्ट्र निर्माण में हिन्दी का योगदान" विषय रखा गया है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को उपरोक्त थीम अथवा विषय पर अपनी आभिव्यक्ति प्रस्तुत करनी होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक छात्राएं अपने नाम सहायक प्राध्यापक जया चौधरी, डॉ. विभा सोनी अथवा डॉ. खुशबू चौहान को लिखवा सकती है।