उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा सत्र 2024-25 की स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण रूप से सम्पन्न की जा चुकी है। अब प्रवेश ले चुकी छात्राओं का विश्वविद्यालय में नामांकन, छात्रवृत्ति आवेदन, निर्वाचन प्रक्रिया में नामांकन आदि प्रक्रियाएं की जाना है।
इसी तारतम्य में श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्राओं को पूर्व में भी TC और Migration जमा करने हेतु सूचनाएं दी गई। इसके बावजूद अब तक सत्र 2024-25 में प्रवेशित 40 प्रतिशत छात्राएं ऐसी है, जिन्होंने आज दिनांक तक महाविद्यालय में Transfer Certificate (TC) और Migration जमा नहीं किए है।
IQAC सेल द्वारा समेकित किए गए आंकड़ों के आधार पर छात्राओं को तुरंत अपने TC और Migration महाविद्यालय मे जमा करना होंगे ताकि समस्त छात्राओं के नामांकन (Enrolment) की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकें और समय पर विश्वविद्यालय से नामांकन प्राप्त किए जा सके।
नामांकन से वंचित छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर एडमिट कार्ड प्राप्त करने तक में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही नवंबर माह में TC और Migration जमा करने वाली छात्राओं पर पेनल्टी भी लगाई जा सकती है।
TC और Migration क्या है और ये कहाँ से मिलते है?
छात्राओं ने जिस विद्यालय से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण की है, उस विद्यालय द्वारा छात्राओं को शाला छोड़ने का प्रमाण पत्र जिसे अंग्रेजी में Transfer Certificate या TC कहते है। साथ ही जिस बोर्ड (MP Board या CBSE या ICSE) से छात्रा ने 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, उस बोर्ड द्वारा छात्रा का प्रवजन प्रमाण पत्र संबंधित विद्यालय को दिया जाता है, जो विद्यालय द्वारा मूल मार्कशीट के साथ छात्रा को प्रदान किया जाता है।
Tags: Notice, TC, Migration, Transfer Certificate, Enrolment, Marksheet