एआई तकनीक द्वारा सृजित कविता |
आपको कोई कविता या आलेख लिखना हो अथवा किसी शहर में घूमने का रूट तैयार करना हो, कोई प्रोग्राम लिखना हो या किसी लिखे हुए प्रोग्राम में त्रुटि ढूँढना हो, गणित का कोई कठिन समीकरण हल करना हो या विज्ञान की किसी रसायन को विस्तृत रूप से समझना हो, ऐसी सभी जटिल से जटिल जिज्ञासाओं का चुटकियों में समाधान देने वाली तकनीक है आर्टिफ़िशियल इन्टेलिजेन्स आधारित प्रोग्राम CHAT GPT.
उक्त विचार एआई इंडिया एकेडमी के संस्थापक CMA सतीश मेहता ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की जन्म जयंती के अवसर पर श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में आयोजित वेबीनार में व्यक्त किए। विज्ञान की नवीन तकनीक 'आर्टिफ़िशियल इन्टेलिजेन्स' से छात्राओं को परिचित करवाने के उद्देश्य से महाविद्यालय द्वारा उक्त वेबीनार का आयोजन किया गया।
श्री मेहता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक हम हर छोटे बडे काम के लिए गूगल पर आश्रित है। परंतु यह नई तकनीक गूगल से दस कदम आगे है। महज कुछ मिनी सेकंड में जवाब देने वाले गूगल ने भी एआई की नई तकनीक आधारित प्रोग्राम 'Gemini' लॉन्च किया है।
वेबीनार के दौरान श्री मेहता ने छात्राओं को कला, विज्ञान, प्रबंध तथा वाणिज्य क्षेत्रों के आसान उदाहरण देकर CHAT GPT की आवश्यकता, महत्व तथा विशेषताओं को समझाया। अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र में छात्राओं व फेकल्टी मेम्बर्स ने अपने प्रश्न वक्ता के सम्मुख रखे।
गूगल मीट प्लेटफ़ॉर्म पर आयोजित वेबीनार का संचालन सहायक प्राध्यापक नम्रता सावंत ने किया। अतिथि परिचय डॉ. सीमा शुक्ला ने किया। आभार महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने माना।
वेबीनार की चित्र झलकियां
Tags: Artificial Intelligence, Chat GPT, Satish Mehta, Speaker, Webinar, Seminar, Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya, Gujarat, National Seminar